Apple ने अपना लेटेस्ट iPhone 17 Launch कर दिया है। कंपनी ने 2025 के “Awe Dropping Event” में इसे अब तक का सबसे एडवांस मॉडल बताया। लेकिन, लॉन्च के तुरंत बाद सैमसंग ने फिर से Apple पर तंज कसा और 2022 का अपना पुराना वीडियो शेयर कर यूज़र्स को याद दिलाया कि iPhone अभी तक फोल्ड नहीं हो पाया!
➨ सैमसंग ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा – “हमें यकीन नहीं होता कि ये वीडियो अब भी प्रासंगिक है।” दरअसल 2022 में ही उन्होंने एपल को चिढ़ाते हुए कहा था – “जब ये फोल्ड हो जाए, हमें बताना।”
➨ iPhone 17 Launch के बड़े अपग्रेड:
Apple ने iPhone 17 को कई बड़े अपग्रेड्स के साथ पेश किया:
◉ 6.3 इंच का बड़ा ProMotion डिस्प्ले, जो 3X ज्यादा स्क्रैच-रेज़िस्टेंट है
➨ Samsung vs Apple – कैमरा वार
सैमसंग ने iPhone 17 के कैमरे को लेकर भी तंज कसा। कंपनी का कहना है कि Apple का 48MP कैमरा चाहे कितना भी अच्छा हो, लेकिन यह उनके 200MP कैमरे का मुकाबला नहीं कर सकता।
➨ 2025 इवेंट में और क्या लॉन्च हुआ?
Apple ने इस बार सिर्फ iPhone 17 सीरीज़ ही नहीं बल्कि कई और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए:
◉ iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और नया iPhone Air
◉ AirPods Pro 3
◉ Apple Watch Series 11, Watch SE 3 और Watch Ultra 3